स्वच्छ पीथमपुर प्रतियोगिता आयोजित 15 अक्टूबर तक | Swach pithampur pratiyogita ayojit 15 october tak

स्वच्छ पीथमपुर प्रतियोगिता आयोजित 15 अक्टूबर तक

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ पीथमपुर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जीतने वाले नागरिकों को नगर पालिका परिषद  द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में स्वच्छता पर  स्वच्छ मोहल्ला, अस्पताल, स्कूल, सरकारी कार्यालय ,बाजार स्वच्छता आदि पर जिंगल, शॉर्ट वीडियो,पोस्टर ,ड्राइंग, बनाकर, भाग ले सकते हैं। अपनी प्रविष्टियों को 15 अक्टूबर तक व्हाट्सएप या ईमेल द्वारा भेज सकते हैं। इसके लिए आप  अरुन तोमर के व्हाट्सएप नंबर 9 1098 72444 पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी भी ले सकते हैं। जानकारी स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post