जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 845 व्यक्ति हुये स्वस्थ| jile me corona vairus ke sankramn se abhi tk 845 vyakti hue sawsth


जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरतंर प्रयास किये जा रहे है । साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जिले में कोरोना वायरस के 26 हजार 233 सेम्पल जांच के लिये लैब में भेजे गये जिसमें से 23 हजार 643 सेम्पल नेगेटिव पाये गये है एवं 606 सेम्पल की जांच लंबित है । जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 32 व्यक्ति स्वस्थ हुये है तथा अभी तक संक्रमण से मुक्त होकर 845 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है, जबकि आज 27 व्यक्तियों का सैंपल पाजिटिव आया है । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है ।




             मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों और जिलों से अभी तक 56 हजार 219 यात्री आये है जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है तथा 55 हजार 639 व्यक्तियों का होम क्वारेंटाईन पूर्ण हो चुका है ।  जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये एक हजार 272 व्यक्तियों में से 17 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 845 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 410 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर-07162-242996 पर संपर्क कर नोवल कोरोना वायरस और उससे बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post