6 महीने से राशन नहीं लिया तो काटे जाएं नाम आधार कार्ड सीडिंग | 6 mahine se rashan nhi liye to kate jaye naam adhar card

6 महीने से राशन नहीं लिया तो काटे जाएं नाम आधार कार्ड सीडिंग


जबलपुर (संतोष जैन) - राशन कार्ड में जिन सदस्यों को नामों का उल्लेख है उनके आधार को दर्ज सीडिंग करने के काम में तेजी लाई जाए इसी प्रकार जिन्होंने दुकान आकर बीते 6 महीने से राशन नहीं लिया है उनके नाम भी काटे जाने चाहिए यह निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य विभाग व आधार सीडिंग से जुड़े अधिकारियों की बैठक में दिए अभी जिले में 14लाख46हजार852 सदस्यों में 12 लाख 12 हजार के आधार सीडिंग हुए हैं कलेक्टर शर्मा ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों से कहा कि वे लगातार फील्ड में जाएं और देखें कि किस प्रकार आधार सीडिंग का कार्य समय पर पूरा हो जाए

यह आ रही समस्या आधार सीडिंग में 

अभी एक समस्या यह आ  रही है कि लोगों के आधार नहीं मिल रहे हैं इस बात स फीडिंग   का काम करने वाले अधिकारी अवगत करवा रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post