कोरोना से जंग जीतकर कर्मस्थली वापस लौटे डॉक्टर चतुर्वेदी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - उपनगर लालबाग़ के मरीजो के मसीहा के रूप में डॉक्टर चन्द्रशेखर चतुर्वेदी का नाम शुमार होता है जिनकी उम्र लगभग 71 वर्ष है, मात्र 10 रुपए की दवाई देकर मरीजो को उपचार का लाभ देने वाले डॉक्टर, मरीजो का इलाज करते करते खुद कब मरीज बन गये पता ही नही चला, सोशल मीडिया में आ रही सावधानी की खबर ओर बुरहानपुर कलेक्टर साहब की कोरोना को लेकर सावधानी और चेतावनी को गंभीरता से लेकर डॉक्टर चतुर्वेदी पूरे आत्मविश्वास से लबरेज हो इंदौर पहुँचे, कोरोना का इलाज चला और निरंतर स्वास्थ्य लाभ मिलने से कोरोना से युद्ध लड़ आज पुनः अपनी कर्मस्थली लालबाग़ पहुँचे उनके आगमन पर डॉक्टर, मेडिकल संचालक, समाजसेवी संस्था, रुद्रेश्वर एडोले,आशीष शुक्ला, करण चौकसे, राकेश चौकसे, रूपा सेठ, डॉक्टर चंपालाल चौबे सहित गणमान्य लोगों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
Tags
burhanpur