विधानसभा उप निर्वाचन- 2020 हेतु प्रशिक्षण सोमवार को
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत विभिन्न कार्यों से संबंधित विषयों पर दिनांक 7 सितम्बर 2020 को कलेक्टोरेट सभागृह में प्रातः 9 बजे से प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश वानखेडे ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रशिक्षण सत्र में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित विषय के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
Tags
burhanpur