कोरोना हमारी ऐसी ही लापरवाही से बेकाबू हुआ
मंत्री पूर्व सांसद दो विधायक और एक पूर्व विधायक संक्रमण की चपेट में
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में चुनाव प्रचार में कोरोना का डर भुला दिया है सभाओं में भारी भीड़ जुट रही है ना किसी के चेहरे पर मास्क नजर आता है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग नतीजतन संक्रमण और बेकाबू हो रहा है रविवार को मंत्री विजय शाह और पूर्व सांसद आलोक संजर कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई ऐसे ही बैतूल जिले के भैंस देही विधायक धरमू सिरसाम भी कोरोना की चपेट में आए इनकी पत्नी बहू और पोती भी कोरोना की चपेट में आए घोडा डोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी और छिंदवाड़ा जिले के सोसर से पूर्व विधायक अजय चौरे भी पॉजिटिव है इधर रविवार को प्रदेश में 2281 नए मरीज मिले यहां 1 दिन में 34 मौतों की पुष्टि हुई है अब तक प्रदेश में 88247 मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं हालांकि रविवार को सोलह सौ लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए
जबलपुर के दो डॉक्टर की कोरोना से मौत 227 संक्रमित
शहर में कोरोना का कहर बरपा रहा है रविवार को दो डॉक्टरों की मौत हो गई वह 227 नए कोरोना संक्रमित मिले शीतला माई निवासी डॉ क्षितिज भटनागर और कैट हॉस्पिटल के डॉक्टर बी सी कुमार कुछ दिन पहले कोविड-19 पाजू टू मिले थे दोनों अस्पताल में भर्ती थे उपचार के दौरान रविवार को दोनों की मौत हुई शहर में कोरोना से जान गवाने वाले दोनों पहले डॉक्टर है नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दंपति की 2 मई की बेटी की भी संदिग्ध मौत हो गई डॉक्टर दंपति भी कोविड-19 पाजिटिव है डॉक्टर भटनागर की कोरोना पाजी टू रिपोर्ट 20 अगस्त को मिली थी उनकी पत्नी और बच्चे भी कोरोना संक्रमित थे होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य बिगड़ने पर डॉक्टर भटनागर परिवार के साथ 24 अगस्त को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे वहां उपचार के दौरान उनकी पत्नी और बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं डॉक्टर भटनागर का उपचार जारी था शनिवार रात अचानक सेहत में गिरावट आई उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया लेकिन देर रात मौत हो गई
Tags
jabalpur