कलेक्टोरेट एवं जिपं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोरोना जांच सेम्पल लिए गए | Collectred evam JP ke adhikariyo evam karmachariyon ke corona janch

कलेक्टोरेट एवं जिपं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोरोना जांच सेम्पल लिए गए

कलेक्टोरेट एवं जिपं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोरोना जांच सेम्पल लिए गए

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन के निर्देषानुसार कलेक्टोरेट एवं जिला पंचायत कार्यालय के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारीगण का कोरोना टेस्ट सेम्पल लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अधिकारी-कर्मचारीगण का टेस्ट किया। कलेक्टोरेट में 134 एवं जिला पंचायत कार्यालय में 57 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की पाॅजिटिव एवं शेष समस्त की जांच रिपोर्ट नेगेटीव आई। सोमवार को उक्त भवन का सेनेटाइजेषन कार्य भी हुआ। नपा अमले ने सेनेटाइजेषन का कार्य किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post