कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर खरीफ फसलों की स्थिति का लिया जायजा, दिए उचित दिशा निर्देश | Collector shri singh ne vibhinn gramo main pahunchkar kharif faslo ki sthiti ka liya jayza

कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर खरीफ फसलों की स्थिति का लिया जायजा, दिए उचित दिशा निर्देश  


झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा रविवार को झाबुआ जिले की राणापुर तहसील के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर खरीफ फसलों की स्थिति का जायजा लिया गया। श्री सिंह सर्वप्रथम ग्राम पाडलवा के कृषक अमरसिंह किलाण वसुनिया तथा बच्चु कालिया के खेत में बोई गई अंतर्वीय मक्का- सोयाबीन, कपास-मक्का फसल का अवलोकन किया और किसानों से उनकी समस्याएं सुनी। श्री सिंह ने अधिक वर्षा के कारण फसलों में कीटव्याधी से हुई क्षति की स्थिति की जानकारी ली और तहसील में फसलों के सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की और प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाने पर नाराजगी जाहिर की। श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्र में राजस्व निरीक्षकों तथा पटवारियों की समीक्षा बैठक लें। इस कार्य में गति लाने के लिये राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करे, कि अपने क्षेत्र के पटवारियों को फसलों का सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दें। इस कार्य में यदि कोई पटवारी लापरवाही बरततें हैं तो उन पर निलम्बन की कार्यवाही करें। साथ ही सर्वे कार्य की प्रगति से प्रतिदिन अवगत करावें।

Post a Comment

Previous Post Next Post