कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत कन्टेंमेंट एरिया में लापरवाही बरतने पर दिए सख्त दिशा निर्देश | Collector shri singh dvara covid 19 ke antargat contentment area main laparwahi

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत कन्टेंमेंट एरिया में लापरवाही बरतने पर दिए सख्त दिशा निर्देश

श्री सिंह ने  राणापुर वारियों द्वारा स्वेच्छा से रविवार को दुकाने बंद रखने के निर्णय की करी प्रशंसा 


झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले के ग्राम राणापुर में झाबुआ कलेक्टर श्री सिंह ने रविवार को राणापुर नगर में कोविड-19 के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर स्थापित कन्टेंमेंट एरिया का सघन अवलोकन किया। जिसमें वार्ड क्रमांक 13 सरदार मार्ग, एम.जी.रोड़ शामिल है। श्री सिंह ने जिन स्थानों पर कन्टेंमेंट एरिया बनाया गया है वह पूरी तरह से बंद नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और अनुविभागीय अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन स्थानों पर कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति पाए गये है। उन स्थानों को पूरी तरह से बंद किया जावे ताकि   कोरोना वायरस न फैल सकें। श्री सिंह ने वार्ड क्रमांक 13 में एक व्यक्ति और कोरोना पाजीटिव पाया गया है वहां पर भी कन्टेंमेंट एरिया बनाने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने  निर्देश दिये हैं कि कन्टेंमेंट एरिया में दुकाने बंद कराई जाए। नगर में नालियों की साफ-सफाई करानें और क्षेत्र को सेनेटाईज किया जावे। श्री सिंह ने  नगर वासियों से कहा कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये मास्क का उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करें। श्री सिंह ने नगर वारियों द्वारा स्वेच्छा से रविवार को दुकाने बंद रखने के निर्णय की प्रशंसा भी की। श्री सिंह ने नगर वासियों की समस्याएं सुनी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये हैं कि वे शांति समिति की बैठक आयोजित करें। इस समिति में मीडिया तथा जनप्रतिनिधि को भी शामिल करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post