बसपा ने मनाया बलिदान दिवस | BSP ne manaya balidan divas

बसपा ने मनाया बलिदान दिवस

बसपा ने मनाया बलिदान दिवस

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - बहुजन समाज पार्टी  छिंदवाड़ा मे आदिवासी वीर गौरव राजा शंकर शाह एवं कुंअर रघुनाथ शाह जी का बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मान ज्ञानेश्वर गजभिये जोन प्रभारी बसपा म प्र विशेष अतिथि मान पुरुषोत्तम मडराह मान संदीप गायकवाड जोन प्रभारी छिंदवाड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता मान डा  डेहरिया जी जिला अध्यक्ष  छिंदवाड़ा इस कार्यक्रम में अब्दुल रब खान जिला उपाध्यक्ष मानिकराव वानखड़े जिला महासचिव दीपक धुर्वे जिला सचिव मनोज उईके एड सीताराम कटारे पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश प्रजापति दीपक चौधरी डॉ शिवकुमार पाटिल विनोद सरेआम प्रदीप बिसकेले बालकदास डेहरिया  दुर्गेश खडसे जितेंद्र धुर्वे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे इस महापुरुष के बलिदान दिवस मनाने के साथ सर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया  आगामी समय में बहुजन समाज पार्टी को नंबर एक  पार्टी बनाया जाएगा बहुजन समाज में जल्मे  में सभी संतो गुरु महापुरुषों शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिराव फुले आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज आदिवासी वीर बिरसा मुंडा भारतीय संविधान के रचयिता डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी बहुजन नायक कांशी राम जी इन महापुरुषों माल्या पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया एवं राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post