किसान विक्रमसिंह को थोडे से प्रीमियम पर मिला 2 लाख से ज्यादा का बीमा लाभ!kisan ko thode primiyam par mila 2 lakh se jyada ka bima labh

 

रतलाम-फसल बीमा योजना किसानों के लिये संजीवनी सिद्ध हो रही है। थोड़े से प्रीमियम का महत्व तब पता चलता है, जब फसल खराब हो जाती है और किसानों को कुछ नहीं सूझता। ऐसे में बीमा होने से जो मुआवजा राशि प्राप्त होती है, उससे किसानो को संभलने, विपत्ति से बाहर निकलने का अवसर मिल जाता है।




यह बात जिले के ग्राम चन्दोडिया तहसील रतलाम के कृषक श्री विक्रमसिंह ने कही। विक्रमसिंह को खरीफ 2019 के फसल बीमा की 2 लाख 8 हजार रुपए की दावा राशि का लाभ मिला है जो उनके लिए संजीवनी साबित हुआ है। विक्रमसिंह ने बताया कि उसकी सोयाबीन तथा अन्य फसल गत वर्ष कीट व्याधि तथा अन्य कारणों से नुकसान में रही, अपेक्षित उत्पादन नहीं मिल सका था। इससे मन में निराशा थी, लेकिन फसल का बीमा जरुर करवा लिया था जिसका सुपरिणाम आज 18 सितम्बर 2020 को मिला, जब उनको फसल बीमा दावा राशि 2 लाख 8 हजार 819 रुपए का प्रमाण पत्र विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना के हाथों प्राप्त हुआ। निश्चित रुप से विक्रमसिंह बहुत खुश हैं। किसानों को तत्परता से बीमा राशि लाभ दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार भी व्यक्त करते हैं


Post a Comment

Previous Post Next Post