महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह का 163 वा वालिदान दिवस मनाया
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - गोंडवाना साम्राज्य के शासक गढ़ मंडला के मडावी वंश के महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के 163 वा वालिदान दिवस मनाया, 18 /09/2020 दिन शुक्रवार समय 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक। गोंडवाना इन्फोटेक कोकन पिपरिया विकासखंड हर्रई जागीर जिला छिंदवाड़ा अत्यंत हर्ष के साथ क्रांतिवीर दिवस मनाया गया जो कि गोंडवाना की क्रांतिकारी स्वर श्री शिरोमणि शंकरशाह कुंवर रघुनाथशाह 163 बलिदान दिवस मनाया जा रहा है जिसमें जिले के सर्व आदिवासी समाज एवं सभी संगठन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी जयस जय आदिवासी युवा शक्ति एवं भीम आर्मी और आदिवासियों के तमाम संगठन एवं मातृ शक्ति पुत्र शक्ति युवा शक्ति आप सभी को बड़े हर्ष के साथ आमंत्रित किया जा रहा जाता है की आप सभी 161 बा बलिदान दिवस साथ में मिलकर मनाएंगे एवं लिंगो वासी मनमोहन शाह बट्टी अखिल भारती गोंडवाना पार्टी के संस्थापक एवं आदिवासी समाज के चाहते मसीहा श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे आप सभी आमंत्रित है जय सेवा जय जोहार जय गोंडवाना जय प्रकृति।
Tags
chhindwada