भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - भारतीय किसान संघ विकासखंड तिरला द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत तिरला में माननीय मुख्यमंत्री महोदय व प्रधानमंत्री महोदय के नाम विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से खरीफ की फसलों के अतिवृष्टि आंकलन एवं वायरस के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई। पूरे प्रदेश में सोयाबीन (भाट), मक्का एवं तिल की समर्थन मूल्य पर खरीदी।वनांचल में निवास करने वाले किसानो को वनोपज व प्रत्येक जिले मेें कृषि महाविद्यालय खोला जाए। प्रत्येक जिले मेें खाद बीज की जांच के लिए लेब स्थापित करने आदि अनेक मांगो का ज्ञापन सौंपा गया और उक्त मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाये वरणा भारतीय किसान संघ विकासखंड स्तर पर व जिला स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य रहेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार, युवा किसान वाहिनी जिला संयोजक अमोल पाटीदार, विकासखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र पाटीदार, विकास खंड मंत्री विनोद पाटीदार, विकासखंड उपाध्यक्ष कालूराम जी, विकासखंड कार्यकारिणी सदस्य किसान सावन मुंशी, मोहित पटेल, अरूण, राजदीप कार्तिक पटेल आदि किसान मौजूद रहे ।
Tags
dhar-nimad