बालाघाट - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 सितंबर 2020 को देर रात में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले के 31 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों की कांटेक्ट एवं ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है. इन सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है.
इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 608 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 250 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 351 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 06 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो गई है
Tags
Balaghat