भाजपा बहादरपुर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया पौधारोपण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज भाजपा बहादरपुर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम के शिवधाम परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक महाजन ने बताया कि हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस हमने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया, इसी कड़ी में सप्ताह भर से हमने सामाजिक सरोकार के कार्य किए, उसी के तहत आज सेवा सप्ताह के अंतिम दिन ग्राम बहादरपुर में वृक्षारोपण किया गया। मानवता व प्रकृति के लिए पौधे बहुत जरूरी है, प्रधानमंत्री अपना जन्म दिवस गरीबों के बीच मनाते हैं इसीलिए भाजपा संगठन ने उनका जन्मदिन सेवा के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। जिसके अंतर्गत 7 दिनो तक रक्त दान,स्वच्छता ( साफ सफाई), फल वितरण एवं बिस्किट वितरण, चश्मे व मास्क वितरण, पौधारोपण सहित अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की गई व सेवा के कार्य किए गए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुरेश सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक महाजन, भाजपा नेता भूषण पाठक, रुपेश लिहनकर, कमलेश पोहेकर, महेंद्र चौधरी, गणेश लोंढेे, सुरेश लोंढे, मुकेश लोंढे, पवन महाजन, योगेश महाजन, सचिन चौधरी, सतीश महाजन, जीतू धनके,जगदीश महाजन, गजानन सोनी, दिनेश लोंढे सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
Tags
burhanpur