धनोरा चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 78 किलो गांजा किया जप्त, आरोपी गिरफ्तार
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - बटकाखापा थाना के अन्तर्गत धनौरा चौकी का मामला बडी मात्रा में गांजा जप्त किया ,,,,व्यापार की दृष्टि से देखा जा सकता है,पुलिस कर रही बारीकी से जांच ,,, लगातार पुलिस को मिल रही थी मुखबीर सूचना,बटकाखापा पुलिस और धनोरा चौकी पुलिस कई दिनों से थी तलाश ,,,आखिर आज एक बड़ी सफलता लगातार प्रयास से और बड़ी मशक्कत से मिली सफलता,,,, छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी डॉक्टर संतोष डेहरिया के निर्देशानुसार मुखबिर सूचना पर ग्राम छुआ आरोपी लेख राम पिता सुखमन इनवाती उम्र 45 वर्ष के खेत से मक्का की फसल के साथ करीबन 1250 पेड़ लगभग 78 किलो वजन मौके पर पहुंच जप्त किया।मौके पर गांजा पकड़ने वाली टीम--- अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी डॉक्टर संतोष डेहरिया बटकाखापा पुलिस निरीक्षक कोमल दियावार उप निरीक्षक आर .के .नर्रे धनोरा चौकी प्रभारी द्वारकापाल आरक्षक सुनील कारोले संजय सलाम अमित दहायत महिला आरक्षक नेहा सोनू इन सभी टीम में कई दिनों से सनसनी की खबर मिलने के बाद आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई।
महत्वपूर्ण भूमिका रही--- बटकाखापा थाना के अंतर्गत आने वाली धनोरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल और आरक्षक सुनील कारोले,आरक्षक अनिल बडोले को लगातार सनसनी खबर मिल रही थी और आज सबसे बड़ी सफलता हासिल की गई,छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने सभी टीम के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
Tags
chhindwada