बालाघाट बैहर मार्ग पर हल्के वाहनों के आवागमन की अनुमति कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दी | Balaghat behar magr pr halke vahano ke avagaman ki anumati collector

बालाघाट बैहर मार्ग पर हल्के वाहनों के आवागमन की अनुमति कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दी

बालाघाट बैहर मार्ग पर हल्के वाहनों के आवागमन की अनुमति कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दी

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - बालाघाट-बैहर मार्ग के सुधार एवं मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद इस सड़क पर दो पहिया वाहनों, तीन पहिया वाहनों एवं हल्के चार पहिया वाहनों को सुधार एवं मरम्मत वाले स्थानों पर धीमी गति से आवागमन करने की अनुमति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि माह अगस्त के अंत में अति वृष्टि के कारण गांगुलपारा जलाशय से लेकर बंजारी तक कुछ स्थानों पर पहाड़ों टूटने से सड़क धसक गई थी और क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण इस सड़क से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया था। सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा बालाघाट-बैहर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत व सुधार कर उसे अब आवागमन के लायक बना दिया गया है। वर्तमान में इस सड़क पर हल्के वाहनों को ही आवागमन की अनुमति प्रदान की गई है।

बालाघाट बैहर मार्ग पर हल्के वाहनों के आवागमन की अनुमति कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दी

Post a Comment

Previous Post Next Post