दरिंदे ने की मासूम बच्ची की हत्या | Darinde ne ki masoom bachchi ki hatya

दरिंदे ने की मासूम बच्ची की हत्या

दरिंदे ने की मासूम बच्ची की हत्या

इंदौर (पंकज जयपाल) - थाना भंवर कुआं के अन्तर्गत रहने वाली *दलित समाज* की 6 वर्षीय मासूम बच्ची को मोहल्ले में रहने वाले पड़ोसी निकुल अलोने कल रात को लगभग 8 बजे बहला फुसलाकर कर बच्ची को अकेले सुनसान जगह पर खंडहर में ले गया वहां ले जाकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया*
बच्ची द्वारा चिल्ला चोट करने पर आरोपी ने बच्ची के सिर पर फर्शी से हमला किया 
*जिससे बच्ची का पूरा चेहरा डैमेज हो गया बहुत ज्यादा खून बह गया था* ।

दरिंदे ने की मासूम बच्ची की हत्या

परिवार द्वारा शिकायत करने पर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी द्वारा बच्ची की खोजबीन की गई
मोहल्ले में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज कैमरों के द्वारा आरोपी की पहचान हुई तथा आरोपी द्वारा बताने पर पुलिस बल खंडहर में पहुंचा और बच्ची को वहां से घायल अवस्था प्राप्त कर बच्ची को एप्पल हॉस्पिटल में एडमिट कराया 
*परंतु देर रात बच्ची का निधन हो गया*
 जिससे आक्रोशित होकर दलित समाज ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के *राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार* को सूचना दी
परमार अपने सभी पदाधिकारियों के साथ एप्पल हॉस्पिटल पहुंचे
 तथा डॉक्टर से बातचीत करने के पश्चात थाना भवर कुआं पर पहुंचे और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया  तथा मांग की 
कि *आरोपी को फांसी दी जाए* अपहरण सहित धारा 376 पास्को एक्ट धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए 
*केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाए*
 जिससे इस प्रकरण का निर्णय 3 माह में हो सके और आरोपी का तत्काल जुलूस निकाला जाए 
*सार्वजनिक रूप से आरोपी का जुलूस निकाला जाए*
इस मांग को लेकर संपूर्ण दलित समाज ने भंवरकुआं थाने के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जो लगभग 3 घंटे चला 
उच्च अधिकारियों की समझाइश पर *सीएसपी दिषेश अग्रवाल और थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी* 
के द्वारा समाजजनों को आश्वासन दिया गया 
कि हम आरोपी को फांसी की सजा दिलाएंगे और साथ ही आरोपी का जुलूस भी निकाला जाएगा ताकि भविष्य में किसी और बहन बेटी या बच्ची के साथ इस तरह का दूषित कर्म नहीं हो


पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात परमार ने पदाधिकारियों और समाजजनों के साथ धरना प्रदर्शन समाप्त किया
इस मौके पर मुख्य रूप से
कमल शिंदे
रघु बलाई
लक्ष्मण खेड़े
अरविंद फूलमाली
सचिन कोचले
पप्पू जी कोचले
रोहित आंजना
वीरेंद्र सालवी
सोनू कोशल
गोलू सांवले
रामेश्वर सोलंकी
मिलिंद मालवीय
राजा वानखेड़े
राजेश फूलमाली
शुभम निर्मल
सावन गोयल
संतोष अलॉने
सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post