स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु प्रदेशव्यापी ऋण वितरण शिविर लाभार्थियों को 12 लाख रूपये का ऋण वितरित | Svyam shayata samuho ka sashaktikaran hetu pradeshvyapi shran

स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु प्रदेशव्यापी ऋण वितरण शिविर लाभार्थियों को 12 लाख रूपये का ऋण वितरित

लाभार्थियों ने शासन व जिला प्रशासन को किया धन्यवाद ज्ञापित

स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु प्रदेशव्यापी ऋण वितरण शिविर लाभार्थियों को 12 लाख रूपये का ऋण वितरित

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - एक सशक्त महिला सशक्त समाज निर्माण में अंकुरित होने वाले उस बीज के समान है जो पौघे को मजबूत, सक्षमता, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाती है, तो सोचिए ऐसा समाज जहाँ महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर है उस समाज की परिकल्पना की अनुभूति कितनी मनोरम होगी। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु प्रदेशव्यापी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।  


यह आयोजन आज प्रातः 10.30 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद एवं संबोधन किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे प्रदेश सहित जिले में किया गया। विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों लोग कार्यक्रम से सीधे लाईव जुडे़। 

कार्यक्रम के माध्यम से योजनान्तर्गत लाभार्थियों को 12 लाख (बारह लाख) रूपये का चेक के माध्यम से उपस्थित अतिथियों द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों द्वारा शासन और जिला प्रशासन को साधुवाद एवं खुशियां जाहिर की गई। 

जिले में आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैलाश वानखेडे़, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटील, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के.खेडे़, जिला पंचायत सदस्य गुलचंद बर्ने, जनपद पंचायत सदस्य नामदेव महाजन, अग्रणी जिला प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद मनकरे, जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री सरिता स्वामी, जिला प्रबंधक कौशल श्रीमती कल्पना गंधारे एवं विकासखण्ड टीम बैंक प्रबंधक तथा लाभार्थीजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments