बडगोंद पुलिस ने एक अंधे कत्ल का किया खुलासा | Badgonda police ne ek andhe katl ka kiya khulasa

बडगोंद पुलिस ने एक अंधे कत्ल का किया खुलासा

बडगोंद पुलिस ने एक अंधे कत्ल का किया खुलासा

राउ (पंकज जयपाल) - बडगोंद  पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को  मिली थी कि क्षेत्र के एक सूने मकान में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है पुलिस ने आत्महत्या के मामले को संदिग्ध मानते हुए पूरे मामले की  जांच  शुरू की थी


पुलिस ने विवेचना के दौरान मौत को संदिग्ध मानते हुए पूरे मामले की जांच शुरू की थी जांच के दौरान सामने आया कि मृतक महिला कमली बाई ने क्षेत्र के मजदूर रमेश भिलाला को जेवर गिरवी रखकर पैसे दिए थे बाद में आरोपी रमेश भिलाला द्वारा जब ₹1000 वापस देकर रकम मांगी गई तो कमली बाई द्वारा ₹1000 ब्याज के रूप में रखकर रकम देने से मना कर दिया जिसके बाद चाहिए रमेश महिला रंजिश रखता था रंजिश के चलते रमेश भिलाला ने 3 सितंबर की देर रात महिला की गला घोट कर हत्या कर दी और जो भी यह समजे की इस ने आत्महत्या की पी .एम की रिपोर्ट आने के बाद से पुलिस ने तेज कर दी थी जांच आरोपियों में उसकी पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार किया है इसमें मेंन भूमिका निभाई सब इंस्पेक्टर प्रियंका अलावा  और उनकी टीम की जो इस केस के आरोपियों को पकड़ कर जल्द  ही गिरफ्तारी की अब पूरे मामले में जांच की जा रही है..

Post a Comment

Previous Post Next Post