स्वामी श्री महाराज व अषोक षिलाका की स्मृति में लोगों को मास्क किए वितरण
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - आज सोमवार को स्थानीय रामदेव मंदिर चौराहे पर ब्रह्मलीन अंनत विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी श्री शंकरानंदजी महाराज व स्व. श्री अशोक केशवलाल शिलाका की पुण्य स्मृति में दोनो परिवारों द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में मास्क का वितरण किया गया । मास्क वितरण कार्यक्रम का सुभारम्भ दिप प्रजल्लित कर श्री चंदानंदजी महाराज व गजानंदजी महाराज विधायक मुकेश पटेल के दुवारा किया गया। मास्क वितरण कार्यक्रम में आनंदानंदजी गोराना, महाराजए ओम गोराना, केलाश शिलाका, राहुल शिलाका, केलाश कमेडिया, रामु कमेडिया, कृष्णकान्त बेड़िया, पंकज गोराना, दीपक गोराना, नारायण मोदी सहित सनातन सेवा आश्रम के भक्तगण व रामदेव मंदिर के कार्यकर्ता देववंसिय मालवीय लोहार समाज व रहवासी मौजूद थे।
Tags
alirajpur