राष्ट्रसंत के 48 वे जन्म अवतरण दिवस पर नए दीक्षार्थी का अवतरण | Rashtrsant ke 48 ve janm avtaran divas pr naye diksharthi

राष्ट्रसंत के 48 वे जन्म अवतरण दिवस पर नए दीक्षार्थी का अवतरण

शांताबाई गंगवाल अब श्रुलिका 105 श्री समाधिमती माताजी कहलाएगी

राष्ट्रसंत के 48 वे जन्म अवतरण दिवस पर नए दीक्षार्थी का अवतरण

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - राष्ट्रसंत 108 श्री प्रमुखसागरजी महाराज के 48 वें जन्म उत्सव ने सोमवार को जावरा में एक अनुपम एवं अनुकरणीय इतिहास रचा पहली बार नए दीक्षार्थी का जन्म हुआ l जैसे ही राष्ट्रसंत श्री प्रमुख सागर जी महाराज साहब ने समाजसेवी स्वर्गीय श्री शांतिलाल गंगवाल की धर्मपत्नी , महावीर गंगवाल की माताजी एवं उज्जवल की दादी जी श्रीमती शांताबाई (75) को सुलभ दीक्षा प्रदान करते हुए श्रुलिका 105 श्री समाधिमतिजी माताजी नामकरण प्रदान किया वैसे ही सोमवारिया  स्थित दिगंबर जैन मांगलिक भवन में उपस्थित समस्त श्रावक श्राविका ने करतल ध्वनि कर हर्ष व्यक्त किया l

इस मांगलिक प्रसंग के साक्षी बने एलक 105 श्री प्रभासागरजी म. सा. एलक 105 श्री पुकार सागरजी  म. सा.,   श्री परमात्मासागरजी म. सा. , 105 प्रतिभाश्रीजी  महाराज , 105 श्री प्रीतिश्रीजी महाराज साहब , श्री परीक्षाश्रीजी माताजी ,श्री प्रेक्षाश्रीजी माताजी , श्री पुष्पेंद्र विजयजी म. सा., श्री जनकचंद्र विजयजी म. सा. ,श्री जिनभद्र विजयजी म. सा. एवं जावरा एवं समीपवर्ती स्थानों से पधारे भक्तगण l

राष्ट्रसंत  के जन्मदिन पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6:00 बजे गौशाला में गो पूजन एवं गौ ग्रास अर्पण 7:00 बजे अभिषेक शांतिधारा एवं भक्तांबर विधान सभा 8:00 बजे जयंती कार्यक्रम 48 पदार्थों से आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन 48 शास्त्र भेंट संगीत में पूजन विनय अंजलि मंगल प्रवचन के पश्चात शाम 6:00 बजे गुरु भक्ति चालीसा और भक्तांबर पाठ किया गया तथा 48 दीपक से आचार्य श्री के जन्म उत्सव की आरती की l चातुर्मास समिति के प्रवक्ता रितेश जैन ने बताया कि राष्ट्र संघ की पीछीं का लाभ मंदसोर निवासी कनक कुमार अनूप कुमार विनायका परिवार ने , कमंडल का लाभ तेज कुमार विकास कुमार प्रदीप कुमार अनिल कुमार सुशील कुमार राजमल बाकलीवाल परिवार ने एवं शास्त्र भेंट का लाभ हिम्मत कुमार पारसमल अनिल कुमार गंगवाल परिवार ने लिया l इस कार्यक्रम में पुष्प वर्षा योग समिति अध्यक्ष महावीर मादावत महामंत्री विजय औरा उपाध्यक्ष पुखराज सेठी सुनील कोठारी कोषाध्यक्ष हिम्मत गंगवाल मंत्री पवन पाटनी सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र मोदी प्रवक्ता रितेश जैन पवन कलशधर सचिव राजकुमार औरा दिलीप लुहाडिया अजय दोशी जितेंद्र कोठारी अंतिम कियावत विनोदीलाल दोशी पूनमचंद औरा कांतिलाल कियावत जितेंद्र दोशी अनिल कोठारी राहुल बरैया कैलाश बारोड सोनू बरैया आगम पाटनी समय कियावत अमन पाटनी यश कियावत हर्ष भाचावत गौरव दोषी अनिल गंगवाल सुरेश पाटनी आदित्य अग्रवाल दिलीप रावत पुष्पदंत जैन संजय जोशी एवं राजेश कियावत के अलावा महिला मंडल बालिका मंडल एवं युवा मंडल के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा l

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News