अवैध शस्‍त्र एवं शस्‍त्र बनानें की सामग्री जप्‍त, बैचने-खरीदनें वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Awaidh shastr evam banane ki samgri japt

अवैध शस्‍त्र एवं शस्‍त्र बनानें की सामग्री जप्‍त, बैचने-खरीदनें वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध शस्‍त्र एवं शस्‍त्र बनानें की सामग्री जप्‍त, बैचने-खरीदनें वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्‍तव ने बताया कि थाना आम्बुआ क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 01.09.20 को आंबुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र करीबन 40 साल निवासी पुनियावाट जो दाहिने पैर से लचककर चलता है।   देशी कट्टा बेचने के लिये ग्राम बडीसर्दी पनाला फाटा पर खड़ा है, जिस पर आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर पनाला फाटा ग्राम बड़ी सर्दी पहूँचें, जहाँ एक व्यक्ति मिला नाम पता पूछते जिसने अपना नाम मनीष उर्फ बंटी पिता एलबट भुरिया उम्र 44 निवासी पुनियावाट  थाना कट्टीवाड़ा का होना बताया । मनीष उर्फ बंटी की सूक्ष्‍मता से तलाश करते कमर मे बाँये तरफ पेंट की बेल्ट मे एक देशी 12 बोर कट्टा व पेंट की दाहिनी जेब से एक जिन्दा कारतुस 12 बोर का मिला । बंटी से उक्त देशी 12 बोर कट्टा व जिन्दा कारतुस रखने व लेकर घुमने का लायसेंस पूछते नही होना बताया आरोपी बंटी का उक्त कृत्य धारा  25ए,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनिय अपराध पाया जाने से अपराध धारा 25ए,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफतार किया गया।आरोपी मनीष उर्फ बन्टी से उक्‍त अवैध शस्‍त्र के संबंध में सख्‍ती से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि आरोपी सोनु उर्फ सोहन पिता नानकसिंह उर्फ नानका भाटिया (चिकलीगर) उम्र 21 साल निवासी तलावड़ी सड़ली बय़ड़ी फलिया से खरीदना बताये जानें पर आरोपी सोहन उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर धारा 27 साक्ष्य़ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ करते इसके द्वारा तीन देशी कट्टे ग्राम छोटीझिरी थाना उदयगढ के अमरसिह पिता भँगडिया , दुलेसिंह पिता पानसिंह, दिलीप पिता इन्दरसिंह निवासी छोटीझिरी पटेल फलिया को बेचना बताया एवं स्वंय के पास से एक 12 बोर देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतुस एवं कट्टे बनाने की सामग्री होना बताया। आऱोपी सोनू उर्फ सोहन से एक देशी 12 बोर कट्टा पूरानी इस्तेमाली व दो जिन्दा कारतुस किमती 400 रूपये व कट्टे बनाने की सामग्री, ग्लाईंड़र मशीन, ड्रील मशीन, ग्लाईंडर के पत्ते, आरापत्ती, तपेली ग्लास, लोहा गलाने की मशीन, पंखा, कोयला, बाँट, कच्चा लोहा, गिरमट, स्प्रिंग, हथौड़ी, पेंचिस, 8 नाल इत्यादी पेश करने पर जप्त किया बाद आरोपी सोहन उर्फ सोनू के मेमो अनुसार जप्ति व आरोपी अमरसिंह पिता भँगडिया  उम्र 40 निवासी छोटीझीरी पटेल फलिया, दिलीप पिता इन्दरसिंह उम्र 25 निवासी छोटीझीरी पटेल फलिया, दुलेसिंह उर्फ दुल्हा पिता पानसिंह उम्र 35,  निवासी छोटीझीरी पटेल फलिया को पूछताछ करते आरोपी ने सोनू से अवैध शस्‍त्र खरीदना स्‍वीकार किये जानें गिरफतार कर आरोपीगणो से कुल तीन देशी 12 बोर कट्टे व  एक 12 बोर का अधिया (बन्दुक) कुल 5 बन्दुक 12 बोर के व 6 जिन्दा कारतुस 12 बोर, कुल किमती 27,200 रूपये की मश्रुका जप्त किया गया। उपरोक्‍त कार्यवाही आंबुआ, जोबट एवं आजाद नगर की संयुक्‍त पुलिस टीम द्वारा अनुविभागीय अधिकारी जोबट दिलीप बिलवाल के नेतत्‍व में उनि भुपेन्द्र खरतिया थाना प्रभारी आम्बुआ, प्रआर मनीष, प्रआर मंजित, आर प्रेमसिंह, आर दुलेसिहं, आर अनिल, आर गणपत, आर उदयसिंह, आर रमेश थाना जोबट आर  मनीष चरपोटा, आर दिलीप, आर रविन्द्र, आर मुकेश थाना आजादनगर, सायबर सेल आरक्षक विशाल, आर. विजय के द्वारा आरोपियों की धरपकड की गई है। उक्‍त सराहनीय कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक  विपुल श्रीवास्‍तव द्वारा टीम के सदस्‍यों को विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्‍कत करनें की घोषणा की है।

अवैध शस्‍त्र एवं शस्‍त्र बनानें की सामग्री जप्‍त, बैचने-खरीदनें वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Post a Comment

0 Comments