एसपी एवं एडिशनल एसपी द्वारा डीएसपी रुबीना मिजवानी को परिविक्षा अवधि पूर्ण होने पर स्टार लगाए गए
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में पदस्थ परि. डीएसपी रूबीना मिजवानी ने अपनी परीविक्षा अवधि को पूर्ण कर लिया है।
अपने परीविक्षा अवधि मे डीएसपी रुबीना मिजवानी ने दिए गए कार्य को बेहतरी के साथ अंजाम दिया है एवं अपने कार्य का सुचारु रुप से निर्वहन किया गया है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर परिविक्षा अवधि पूर्ण होने पर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारनेकर द्वारा परि. डीएसपी रूबीना मिजवानी को डीएसपी के पद पर प्रमोट कर उनके सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी।
साथ ही उनके कंधों पर तीन स्टार लगाए गए। उनके कंधो पर 2 स्टार का इजाफा होने के साथ-साथ आगामी भविष्य की जिम्मेदारियों का भार भी बढ़ गया है।
Tags
burhanpur