आचार्यश्री के 79 वें जन्मोत्सव पर 79 000 सामायिक का बनेगा रिकॉर्ड
जावरा (युसूफ अली बोहरा) - ध्यान योगी आत्मज्ञानी श्रमण संघीय आचार्य सम्राट डॉ शिव मुनि जी महाराज साहब के 79वे जन्म महोत्सव के अवसर पर ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस के तत्वाधान में सामूहिक एकासन व सामूहिक सामायिक के साथ यह दिवस तप साधना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कांफ्रेंस के पूर्व वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री अभय सुराणा ने बताया कि 18 सितंबर को प्रातः 7:00 से 8:00 बजे आचार्य भगवन के यहां से लाइव वितराग सामायिक आत्म ध्यान साधना का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर होगा और आचार्यश्री के मुखारविंद से सबको एकासन के एक साथ प्रत्याखान भी कराए जाएंगे। इस आयोजन को लेकर सभी संघों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ हे। सिर्फ भारत ही नहीं वरन सिंगापुर न्यू जर्सी अमेरिका कनाडा आदि देशों से भी सामायिक करने की सूचना प्राप्त हो गई है श्री सुराणा ने सभी संघों से अनुरोध किया है कि लक्ष्य नहीं है बड़ा लगन होनी चाहिए की भावना को ध्यान में रखकर अपने-अपने संघों की जानकारी जो लिंक दी गई है उस पर सामयिक एवं एकासन की जानकारी देने का कष्ट करें।
Tags
ratlam