अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का मंदसौर जिले की गरोठ तहसील में हुआ स्थानांतरण, कलेक्टर एसपी ने दी विदाई
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर में सोमवार, 28 सितंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर का स्थानांतरण के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवं प्रवीण सिंह जिला कलेक्टर बुरहानपुर मौजूद रहे। जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी एवं सभी थाना प्रभारियों ने महेन्द्र तारनेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर को पुष्प गुच्छ भेंट किये व साथ किये कार्य एवं यादगार लम्हों को कार्यक्रम में साझा किया एवं जिला बुरहानपुर में उनके द्वारा किये गये कार्यों को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी को धन्यवाद दिया एवं स्वरचित कविता की पंक्तियों को गुनगुनाकर कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम में सभी थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, सूबेदार सहित समस्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का ऑफिस स्टाफ उपस्थिति था।
Tags
burhanpur