अपहरण करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार तीन फरार
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 6 सितंबर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पीथमपुर पर प्रेस वार्ता रखी जिसमे पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक तरुनेन्द्र सिंह बघेल थाना प्रभारी सोनी,चौकी प्रभारी प्रतीक शर्मा ने घाटाबिलोद चौकी अंतर्गत महिला व उनके बच्चे का अपहरण करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार,3 अभी भी फरार, पुलिस नही करती पीछा तो कर देते हत्या। ग्राम घाटाबिल्लोद चौकी के अंतर्गत महिला माया बाई सोलंकी ने ,सुमेर सिंह ,गंगा बाई पति नानुराम ,सोहन , महेश , जितेन्द्र , सुनिल सभी नि. लेबड़ पिथमपुर जिला धार पर 6 लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपियों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया ओर पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि घाटाबिल्लोद नयापुरा रोड देसी कलाली के पीछे शुक्रवार को शाम 6:30 बजे मेरे दोनों लड़के संजय उम्र 22 वर्ष राजेश उम्र 28 वर्ष काम करके घर पर आए जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले ने सुमेर सिंह उसका साला सोहन तथा जितेंद्र सुनील गंगाबाई मेरे घर में घुसकर मेरे वह मेरे बच्चों के साथ मारपीट की जिसके बाद जबरदस्ती हम तीनों को कार में बिठा लिया।
जिसके बाद थाना प्रभारी तारेश सोनी,चौकी प्रभारी प्रतीक शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया जिसके बाद टीम बना कर आरोपियों की तलाश के लिए रवाना हुए साइबर सेल धारा द्वार मोबाइल नंबरों को निरंतर सर्विलांस पर लिया और पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रात्रि में पुलिस द्वारा घटना का पता लगने व पुलिस द्वारा पीछा किए जाने का पता लग गया जिसके बाद आरोपियों ने महिला व बच्चों को घाटाबिल्लोद सुनसान जगह छोड़ दिया
प्रेस वार्ता में बताया कि मकान के विवाद को लेकर गंगाबाई की पुत्री सपना जिसका विवाह माया बाई के पुत्र संजय से होना था वही कुछ माह पहले एक्सीडेंट में सपना व उसके 1 वर्षीय पुत्र बाबू की मृत्यु हो गई थी एक्सीडेंट की घटना के वक्त कार संजय चला रहा था जो घटना में बच गया जिसके बाद गंगा भाई सपना वा बाबू की मृत्यु का जिम्मेदार माया के पुत्र संजय को मानती थी उक्त घटना को अंजाम देकर महिला का अपहरण किया।
वहीं पुलिस ने रविवार को आरोपी सुमेर सिंह सोहन वा महेश चंदन नगर स्थित निवास के पास से भागते वक्त गिरफ्तार किया वहीं इस घटना में गंगाबाई जितेंद्र सुनील अभी भी फरार है और पूरी घटना में टाटा टियागो कार भी जप्त की है।
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 6 सितंबर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पीथमपुर पर प्रेस वार्ता रखी जिसमे पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक तरुनेन्द्र सिंह बघेल थाना प्रभारी सोनी,चौकी प्रभारी प्रतीक शर्मा ने घाटाबिलोद चौकी अंतर्गत महिला व उनके बच्चे का अपहरण करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार,3 अभी भी फरार, पुलिस नही करती पीछा तो कर देते हत्या। ग्राम घाटाबिल्लोद चौकी के अंतर्गत महिला माया बाई सोलंकी ने ,सुमेर सिंह ,गंगा बाई पति नानुराम ,सोहन , महेश , जितेन्द्र , सुनिल सभी नि. लेबड़ पिथमपुर जिला धार पर 6 लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपियों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया ओर पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि घाटाबिल्लोद नयापुरा रोड देसी कलाली के पीछे शुक्रवार को शाम 6:30 बजे मेरे दोनों लड़के संजय उम्र 22 वर्ष राजेश उम्र 28 वर्ष काम करके घर पर आए जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले ने सुमेर सिंह उसका साला सोहन तथा जितेंद्र सुनील गंगाबाई मेरे घर में घुसकर मेरे वह मेरे बच्चों के साथ मारपीट की जिसके बाद जबरदस्ती हम तीनों को कार में बिठा लिया।
जिसके बाद थाना प्रभारी तारेश सोनी,चौकी प्रभारी प्रतीक शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया जिसके बाद टीम बना कर आरोपियों की तलाश के लिए रवाना हुए साइबर सेल धारा द्वार मोबाइल नंबरों को निरंतर सर्विलांस पर लिया और पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रात्रि में पुलिस द्वारा घटना का पता लगने व पुलिस द्वारा पीछा किए जाने का पता लग गया जिसके बाद आरोपियों ने महिला व बच्चों को घाटाबिल्लोद सुनसान जगह छोड़ दिया
प्रेस वार्ता में बताया कि मकान के विवाद को लेकर गंगाबाई की पुत्री सपना जिसका विवाह माया बाई के पुत्र संजय से होना था वही कुछ माह पहले एक्सीडेंट में सपना व उसके 1 वर्षीय पुत्र बाबू की मृत्यु हो गई थी एक्सीडेंट की घटना के वक्त कार संजय चला रहा था जो घटना में बच गया जिसके बाद गंगा भाई सपना वा बाबू की मृत्यु का जिम्मेदार माया के पुत्र संजय को मानती थी उक्त घटना को अंजाम देकर महिला का अपहरण किया।
वहीं पुलिस ने रविवार को आरोपी सुमेर सिंह सोहन वा महेश चंदन नगर स्थित निवास के पास से भागते वक्त गिरफ्तार किया वहीं इस घटना में गंगाबाई जितेंद्र सुनील अभी भी फरार है और पूरी घटना में टाटा टियागो कार भी जप्त की है।