कांग्रेसका चरणबद्ध आंदोलन: मक्सी रोड विद्युत मंडल पर किया प्रदर्शन, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दिया ज्ञापन
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कांग्रेसका चरणबद्ध आंदोलन लगातार जारी है शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा मक्सी रोड विद्युत मंडल पर जमकर प्रदर्शन किया वही शहीद पार्क पर स्कूल प्रबंधन द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा ने
कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को थमाया जा रहे हजारों रुपयों के बिलों को माफ करने और कम करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन लगातार जारी है शनिवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजन शहीद सहित पार्क पर एकत्रित हुए जिन्होंने सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों द्वारा स्कूल नहीं जाने पर भी पालक उसे पूरी फीस वसूली जा रही है जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी ने किया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की छात्रों को इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है स्कूल प्रबंधन द्वारा सिर्फ इसी की फीस वसूली जाए इसके अलावा अन्य कोई जिसकी वसूली ना हो कोरोना केस काल में हर व्यक्ति पर आर्थिक मार पड़ी है परंतु स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी तक इनके हितों को लेकर बात तक नहीं की गई इसी बात को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्टर के नाम शहीद पार्क पर ज्ञापन सौंपा गया उसके पश्चात सभी कांग्रेसजन मक्सी रोड स्थित विद्युत मंडल जोन पर पहुंचे जहां कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन को जारी रखते हुए लोगों के आ रहे हजारों रुपयों के बिल के विरोध को लेकर प्रदर्शन किया गया इस दौरान पूर्व सभापति आजाद यादव कैलाश बिसेन पूर्व पार्षद रवि राय कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल हाजी सैयद इकबाल हाफिज कुरेशी सुनील कछ्वाय लालचंद भारती नाना तिलकर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक उदयलाल राजकुमार खलीफा वरुण शर्मा शिव लश्करी विजय यादव दिपक मेहरे जितेंद्र सांखला बबलू खींची भरत आंजना पुरुषोत्तम कहार राकेश गिरजे अजय राठौर पार्षद आत्माराम मालवीय आनंद मीणा अशोक माली राज चौहान बबलू पठान पार्षद माया त्रिवेदी पार्षद सपना सांखला सोनिया ठाकुर सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे।
Tags
ujjen