अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा को युवक कांग्रेस धनोरा ने सौंपा ज्ञापन | Anuvibhagiy adhikari amarwada ko yuvak congress dhanora ne sopa gyapan

अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा को युवक कांग्रेस धनोरा ने सौंपा ज्ञापन

अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा को युवक कांग्रेस धनोरा ने सौंपा ज्ञापन

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाड़ा विधानसभा की हर्रई ब्लॉक की धनोरा क्षेत्र युवक कांग्रेस धनोरा  क्षैत्र में  तीन दिवस तक अधिक  वर्षा के चलते  हुई फसल नुकसान को लेकर अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा को ज्ञापन सौंपा प्राकृतिक आपदा के कारण खेतों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है जिसमें किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है ।ग्राम के सभी किसान फसलों पर ही आश्रित है, अतः फसलों का उचित निरीक्षण कर फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की गई है इस मौके में उपस्थित युवा नेता विक्रम  डेहरिया, ब्लॉक  युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश डेहरिया , अनिकेत साहू,प्रेमनाथ, प्रदीप डेहरिया गणेश  डेहरिया ,सुरेंद्र डेहरिया, सतीश  डेहरिया ,रमन डेहरिया,निलेश डेहरिया,अशोक डेहरिया,संघर्ष डेहरिया,दुर्गेश डेहरिया आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post