आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण माह मनाया गया | Anganvadi kendr pr poshan maha manaya gaya

आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण माह मनाया गया

आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण माह मनाया गया

तिरला (बगदीराम चौहान) - आज महिला बाल विकास परियोजना तिरला के अन्तर्गत आने वाली आंगनवाड़ी तिरला केंद्र 4,6,7 की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण माह का  आयोजन किया गया।
         
आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण माह मनाया गया

महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं को तिरंगा थाली का महत्व बताया गया, जिसमें हरा रंग हरे पत्तेदार सब्जियों, सफेद दूध, दही भोजन में शामिल करने एवं नारंगी कलर अर्थात जितनी भी दालें जैसे मूंग दाल, उड़द, चना आदि अपने भोजन में सलाद शामिल करें । 
   
जिससे खून की कमी ना हो ना, और पोषण आहार से स्वस्थ रहेगे। इस प्रकार से महिलाओ को समझाई दी गई।
     
आंगनवाडी कार्यकर्ताएं सपना परमार, कांता परमार, जमना पटेल द्वारा महिलाओं का आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post