भाजपा ने सेवा सप्ताह अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 जन्मदिन मनाया जाएगा। जिसके तहत पूरे प्रदेश के 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा हैं। इसी कड़ी के सोमवार को भाजपा नगर मण्डल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत नगर के पंचेश्वर मंदिर स्थित मुक्तिधाम परिसर, मंदिर परिसर, खंडवा-बड़ोदा मार्ग, बीजेपी कार्यालय मार्ग सहित अन्य स्थानों पर साफ सफाई की गई। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री चोहान ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का अवसर हैं कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हैं। मोदीजी देश का गौरव हैं उनके नेतृत्व में भारत विश्व मे एक महान शक्ति बनकर उभर रहा हैं साथ ही पूरे विश्व के भारत की साख बढ़ रही हैं। उनके जन्मदिन के अवसर को हम सेवा के रूप में मनाते हुए अनेक कार्यक्रम जिलेभर में करेगे। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिन के अवसर पर जिलेभर में 70 स्थानों पर साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता का संदेश देने का जिला संगठन के द्वारा तय किया गया है जिसमें से जिले के 60 स्थानों पर उक्त कार्य किए जाने की सूचना मिली है। ठकराला ने बताया कि प्रदेश भाजपा संगठन से प्राप्त निर्देशो के अनुसार स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत जिले के मंडलो में प्रतिदिन अलग-अलग कार्य किए जाएंगे। स्वच्छता अभियान के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नागरसिंह चोहान, नगर मंडल अध्यक्ष रिंकेश तवर, विश्राम घाट सेवा समिति संयोजक व नपा उपाध्यक्ष संतोष मकू परवाल, भाजपा नेता भदू भाई पचाया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा, विश्राम घाट सेवा समिति के सदस्यगण सहित आदि मौजूद थे।
Tags
alirajpur