आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पोषण पखवाड़ा मनाया
तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - महिला बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज ग्राम पंचायत अंजनाई सरपंच मालसिंह व महिलाओं तथा ग्रामीणजन की उपस्थित में पोषण अभियान अन्तर्गत समेकित स्वास्थ्य व पोषण के बारे मे जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर समस्त महिलाओं को पोषण तत्वों के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेता सिंगारे, रामकुंवर व प्रेम मण्डलोई कार्यकर्ता उपस्थित रही व श्रीमती अभिलाषा खराडी महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक सेक्टर उकाला द्वारा शपथ पत्र का वाचन किया गया।
इसी तरह ग्राम खिडकिया में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने महिलाओ को पोषण के संबंध मे जानकारी दी गई।
कार्यकर्ताओं द्वारा शपथ पत्र का वाचन किया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रमिला वसुनिया, शारदा निनामा व कोता निनामा उपस्थित रही ।
Tags
dhar-nimad