प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं के आज मिल रहे लाभ : नंदकुमारसिंह चौहान सांसद
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - धरतीपुत्रों आज का दिन बड़ा ही शुभ है, आपकी बर्बादी को देखते हुए देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अन्नदाताओं के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की है, इस योजना मे मौसम पर आधारित उद्यानिकी फसलों का लाभ आज सबको मिल रहा हैं, प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 22 लाख किसानों को लगभग 4 हजार 688 करोड़ रुपये का एक क्लिक से भुगतान किया गया हैं। उपरोक्त उद्धबोधन भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवम खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने नगर के इंदिरा नगर स्थित स्व.परमानंदजी गोविंदजीवाला आडिटोरियम मे व्यक्त किये। सांसद श्री चौहान ने आगे कहा कि इस बीमा योजना के तहत आज आपके मेरे जिले के 5450 किसानों को तीन करोड़ सत्तर लाख अडसठ हजार सातसौ सत्तर रुपये (03 करोड़ 70 लाख 68 हजार 770 रुपये) की बीमा राशि डाली गई हैं, या दो चार दिनों में सबके खातों मे आ जावेगे। उन्होंने किसानों के प्रति कहा,जब आँधी तूफान आता है तो किसान की बर्बादी, जब अधिक वर्षा होती तो वर्षा कम हो तो किसान की बर्बादी होती हैं, कोई भी प्राकृतिक आपदा आई तो किसान बर्बाद, मंडी मे उचित मूल्य नही मिला तो किसान बर्बाद होता हैं,
किसान की फसल जब तक वह बेच कर घर नही आ जाता तब तक किसान को तसल्ली नही होती। इसी बर्बादी को रोखने के वास्ते फूल नही तो फूल की पंखुड़ी ही सही उन्हें मिलना चाहिए। इसीलिये इस योजना का आगाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रारम्भ की हैं, जिसका आज हमें लाभ मिलता दिख रहा हैं। श्री चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि , जब यह फसल बीमा नही होता था, तब फसल की बर्बादी पर किसान खेत की मेड़ पर बैठा रोता था। लेकिन इस बीमा योजना ने आज हमे बहुत बड़ी राहत दी हैं, मे धन्यवाद देना चाहता हु उन दोनों महान हस्तियों को मोदीजी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान का जिन्होंने बीमा योजना एवं शुन्य ब्याज दर पर किसानों को कर्ज देकर किसानों के खेतों के सहारा बने हैं। आज जिले के तीन तहसीलों मे निम्नानुसार राशि का वितरण किया गया हैं। तहसील किसान संख्या राशि खकनार-2961-33910690 नेपानगर--1197-1635495 बुरहानपुर-1292-1522585 इनती बड़ी राशि आज बट रही हैं। उपस्थित सभी किसानों को मिल रहे हित लाभ के लिए शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर चौधरी ने किया स्वागत कृषि अधिकारी एम के देवके एवं आर एन तोमर व कर्मचारियों ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, गुलचन्द बरने, किशोर पाटिल, दीपक सोलंकी, लक्ष्मण महाजन, गंभीर राठौर (सांसद प्रतिनिधि कृषि विभाग), मोहन पाटिल,गोकुल प्रजापति सहित सहकारिता के सुनील जुनागड़े आदि उपस्थित थे।
Tags
burhanpur