स्वच्छाग्राही द्वारा अपनी नियमितीकरण व निश्चिंत मानदेय के लिए ज्ञापन सौंपा
तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - तिरला ब्लॉक के अन्तर्गत स्वच्छाग्राही प्रत्येक पंचायत में कार्यरत है। इनके द्वारा समय-समय पर शासन को अपनी नियमितीकरण व निश्चित मानदेय के लिए ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया जा रहा है।
इसी कड़ी मेें आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम धार विधायक श्रीमती नीना-विक्रम वर्मा को स्वच्छाग्राही नियमितीकरण व निश्चित मानदेय प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया और अनुरोध किया गया है, कि जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
इस अवसर पर अध्यक्ष जुवानसिंह बघेल, उपाध्यक्ष आनंद भुरिया, कोषाध्यक्ष पप्पू भाबर व अन्य स्वच्छाग्राही मौजूद रहे।
यह जानकारी पुजा कटारे (NYV) द्वारा दी गई।