अज्ञात वाहन से घायल गाय का कंपाउंडर ने किया उपचार लोगों ने की सराहना
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लालबाग रोड के सिंधीबस्ती पांडा रोल पुलिया पर चलती गाय को अज्ञात वाहन चालक ठोस मार कर निकल गया। जिससे घायल गाय सड़क पर ही घंटो तड़पती रही। शहर के निजी अस्पताल में पदस्थ कंपाउंडर अजय शाह को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल अपने साथियों को मौके पर लेकर पहुंचे और गाय का उपचार कर उसे ड्रेसिंग की। जिससे कई लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की। वही गाय का मालिक कौन है इस बात का पता नहीं चल पाया है।घटना को देख कई चलते राहगीर रुक गए और पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में भी कैद किया।
Tags
burhanpur