नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 का कार्यक्रम घोषित
9 अक्टूबर को जारी होगी निर्वाचन की अधिसूचना
3 नवम्बर को मतदान व 10 को होगी मतगणना
जिला कलेक्टर ने आज निर्वाचन संबंधी जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों को दी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जहां बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-179 नेपानगर में उप चुनाव होने है। इस संबंध में आज कलेक्टेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जारी कार्यक्रम अनुसार आगामी 9 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अक्टूबर को होगी व नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आगामी 3 नवम्बर, 2020 को होगा तथा मतगणना 10 नवम्बर, 2020 को सम्पन्न होगी।
Tags
burhanpur