एयरटेल कंपनी के ऑफिस पर अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर दुकान में रखे पन्द्रह हजार ले उड़े
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर के पुष्पक बस स्टैंड स्थित एयरटेल कंपनी के ऑफिस पर देर रात 3:00 बजे अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे नगद 15000 रुपये की चोरी की इसी दुकान में इस वर्ष चोरी की दूसरी वारदात हुई है। 26 जनवरी में भी यहां पर अज्ञात चोरों ने लगभग 25000 रुपये की चोरी की थी। चोरी की वारदातों को बढ़ता देख दुकानदारों में दहशत का माहौल है। वही देखा जाये तो चोर भी बहुत शातिर व चालाक नजर आ रहा है, चोर ने पहले बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की केबल वायर को काटकर अंदर दाखिल हुआ उसके बाद में दुकान के भीतर बिजली लाइन के मैन स्विच को बंद कर अलमारी से नगद 15000 रुपये चुराए और दुकान में रखे लैपटॉप कंप्यूटर व दो मोबाइल को चोर वहीं छोड़ गया। डिस्ट्रीब्यूटर रेहान एहमद ने बताया कि यहां चोर चोरी करके रफूचक्कर हो जाते हैं, लेकिन पुलिस कार्यवाही से बचती रहती है। वही मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
Tags
burhanpur