आगामी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुवे पूर्व विधायक मंजू दादू ने की अपील
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - पूर्व विधायक मंजू दादू ने मीडिया में चल रही अफवाहों का किया जोरदार खंडन, उनके किसी अन्य दल में जाने के समाचार प्रकाशित हुवे थे। जिसमे बताया गया था कि पूर्व विधायक मंजू दादू पार्टी से कर सकती है बगावत ओर कमलनाथ के संपर्क में है। उन्होंने कहा श्रीमती सुमित्रा कासडेकर को पार्टी ने टिकिट दिया है। उनको हम सभी नेपानगर विधानसभा वाशियो को जिताना है, उनको जिताने के लिये वीडियो जारी कर मार्मिक अपील की गई मंजू दादू द्वारा। उन्होंने कहा में बीजेपी की हु, ओर बीजेपी की ही रहूंगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हमारे क्षेत्र के लिए बहोत काम किये है। आगे भी ओर बहोत काम करने बाकी है। इसलिए उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी श्रीमती सुमित्रा कासडेकर को जीताना है।
Tags
burhanpur