आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरमंडल की वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न | Adim jati seva sahkari samiti barmandal

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरमंडल की वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरमंडल की वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न

बरमंडल (नीरज मारू) - आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरमंडल की वार्षिक साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को संस्था परिसर में आयोजित की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रशासक  राजेंद्र सिंह ठाकुर तथा मुख्य अतिथि डोंगर सिंह नायक थे, अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, संस्था प्रबंधक बाबूलाल गोयल ने द्वारा वर्ष 2019 -20  आय व्यय पत्रक पत्रक ,लाभ -हानि पत्रक ,व्यापारिक पत्रक, लेनदेन पत्रक का वाचन किया तथा आगामी वर्ष 2020- 21 का अनुमानित बजट स्वीकृति के लिए आम सभा में रखा गया, वर्ष 2019-20 का पूरक बजट भी स्वीकृति के लिए सभा में रखा गया, सभी पत्रको का अनुमोदन किया गया, किसानों द्वारा गोदाम के लिए मांग रखी गई, जिसके बारे में जानकारी देते हुए संस्था प्रबंधक ने बताया कि गोदाम स्वीकृत हो गया है, शासन से निर्देश मिलने पर शीघ्र निर्माण किया जावेगा ,संस्था के किसान सदस्य सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ,मास्क क लगाकर बैठक में सम्मिलित हुए, बैठक में संस्था के सभी कर्मचारी  उपस्थित  थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post