कोरोना रोकथाम के लिये बिना मास्क पहने लोगों पर की गई चालानी कार्यवाही | Corona roktham ke liye bina mask pehne logo pr ki gai chalani

कोरोना रोकथाम के लिये बिना मास्क पहने लोगों पर की गई चालानी कार्यवाही

कोरोना रोकथाम के लिये बिना मास्क पहने लोगों पर की गई चालानी कार्यवाही

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोविड-19 माहमारी के प्रतिदिन नये मरीज सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद आम जनता ने महामारी को हल्के में लेना शुरु कर दिया है, जिसके फलस्वरुप घर से बाहर बिना मास्क पहने निकल रहे हैं एवं सोशल डिस्टेंस का भी ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे भविष्य में महामारी अपना विकराल रुप धारण कर सकती है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढा ने आमजन की सुरक्षा को लेकर कढे कदम उठाए हैं। एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि जो लोग मास्क लगाए बिना बाजार या अन्य सार्वजनिक जगह में मिलें। उन पर मास्क न लगाने की चालानी कार्यवाही की जाए जिससे अन्य लोग सुरक्षित रह सकें।

कोरोना रोकथाम के लिये बिना मास्क पहने लोगों पर की गई चालानी कार्यवाही

सभी थाना प्रभारियों ने आदेश को अमल में लाते हुए चालानी कार्यवाही शुरु कर दी है। एवं बिना मास्क लगाए व्यक्तियों से समन शुल्क वसूला जा रहा है। थाना कोतवाली द्वारा 27 प्रकरण में 2700 रुपये समन शुल्क, थाना शिकारपुरा द्वारा 8 प्रकरण में 800 रुपये समन शुल्क, थाना लालबाग द्वारा 83 प्रकरण में 8300 रुपये समन शुल्क, थाना गणपति नाका द्वारा 16 प्रकरण में 1600 समन शुल्क, थाना नेपानगर द्वारा 23 प्रकरण में 2300 रुपये समन शुल्क, थाना खकनार द्वारा 32 प्रकरण में 3200 रुपये समन शुल्क, थाना शाहपुर द्वारा 40 प्रकरण में 4000 रुपये समन शुल्क, थाना निम्बोला द्वारा 19 प्रकरण में 1900 रुपये समन शुल्क, थाना अजाक द्वारा 24 प्रकरण में 2400 रुपये समन शुल्क, थाना यातायात द्वारा 01 प्रकरण में 100 रुपये समन शुल्क कुल 273 प्रकरण में 27300 रुपये समन शुल्क वसूला गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News