बच्चो के मध्य बच्चों से मैत्री पूर्ण संबंध विषय पर शिविर आयोजित | Bachcho ke madhy bachcho se metri purn sambandh vishay pr shivir

बच्चो के मध्य बच्चों से मैत्री पूर्ण संबंध विषय पर शिविर आयोजित

बच्चो के मध्य बच्चों से मैत्री पूर्ण संबंध विषय पर शिविर आयोजित

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र एस. पाटीदार तथा अपर जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल द्वारा ‘‘सहारा बाल गृह‘‘ का निरीक्षण किया गया है। उक्त अवसर पर बच्चों के मध्य बच्चों से मैत्री पूर्ण संबंध विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सहारा बाल गृह के संचालक मुकेश दरबार एवं सहारा बालगृह के स्टॉफ व छात्र उपस्थित रहे।  

बच्चो के मध्य बच्चों से मैत्री पूर्ण संबंध विषय पर शिविर आयोजित

जिला न्यायाधीश द्वारा निरीक्षण के दौरान सहारा बाल गृह के बच्चों के संबंध में संचालक मुकेश दरबार तथा पैरामेडीकल स्टाफ दिपीका सोनवने से जानकारी प्राप्त की। बच्चों के ठहरने के स्थल को देखा तथा भोजन आदि व्यवस्थाएं देखी। इसी दौरान बच्चों के मध्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें जिला न्यायाधीश ने व्यक्त किया कि इस समय ऑनलाईन क्लास कर पढ़ाई का समय है तथा सभी बच्चे ऑनलाईन क्लास के पश्चात शिक्षकों द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार अच्छे से पढ़ाई करें। सभी बच्चों को खेलकूद में भाग लेने और योग-प्राणायाम करने हेतु प्रेरित किया जाये। मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन नियमित रूप से करें। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों जैसे चित्रकला आदि में रूचि रखे जाने हेतु भी बताया गया। नरेन्द्र पटेल द्वारा बच्चों को नियमित रूप से व्यायाम करने और अपने कोर्स के अतिरिक्त साहित्यिक पुस्तके पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। संचालक मुकेश दरबार द्वारा बताया गया कि बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post