फेसबुक लाईव्ह के माध्यम से हो रही शिव महापुराण
बोरगांव (चेतन साहू) - नगर के विठ्ठल मंदिर मे हरि भक्त पारायण टेकेश्वरानंद महाराज के श्रीमुख से पावन कथा शिव महापुराण का वाचन प्रवचन हो रहा है, संगीतमय कथा के श्रवण से एक मधुर भक्तिमय वातावरण नगर मे निर्मित हो रहा है, कोरोना काल मे श्रोता प्रत्यक्ष उपस्थित न होकर फेसबुक लाईव्ह के माध्यम से कथा श्रवण कर रहे है।
इस कथा के आयोजक यजमान भणारे परिवार नागपूर है, जो कि टेकेश्वरानंद महाराज के कृपा शिष्य भी है, वो सपरिवार इस कथा का फेसबुक लाईव्ह के माध्यम से श्रवण कर रहे है,एवं कल शिवपुराण कथा वाचन में गुलाबराव ताजने जन स्वास्थ सेवा समिति के अध्यक्ष महोदय मोहन भाऊ ताजने, समिति के सचिव डां क्षीरसागर,पुरषोतम काकड़े ,सामाजिक कार्यकर्ता सन्दीप येवतकर ,बंटी राउत ,हरिभाउ कडू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और यही प्रार्थना कि सबके जीवन में सुख, शांति, खुशहाली और प्रसन्नता हो। सबका मंगल और कल्याण हो श्री संत ज्ञानेश्वर माऊली सेवा समिति, गुलाबराव ताजने जन सेवा समिति,एवं समस्त ग्रामवासी बोरगांव कथा वाचन का श्रवण कर रहे हैं।
Tags
chhindwada