राज्य शासन द्वारा विद्युत बिलों से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के लिये वितरण केन्द्र स्तर पर शिविर आयोजित किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले के शहर संभाग छिन्दवाड़ा के ग्रामीण वितरण केन्द्र में 7 सितंबर और नगर वितरण केन्द्र में 8 सितंबर को शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया गया है। इन्हीं वितरण केन्द्रों पर 7 दिनों के बाद 14 और 15 सितंबर को फालोअप शिविरों का आयोजन भी किया जायेगा । इन शिविरों में प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।
कार्यपालन अभियंता शहर संभाग द्वारा जिले के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समयावधि में बिजली बिलों का भुगतान करें। बिजली बिल से संबंधित किसी भी शिकायत के लिये दिनांकित तिथियों में संबंधित वितरण केन्द्र कार्यालय में संपर्क करें और अपने बिजली बिलों की शिकायतों का निराकरण करायें। उन्होंने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की गई है कि वे शासन द्वारा कोरोना महामारी कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में निर्धारित गाइड लाईन जैसे सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन करने, मास्क लगाने आदि का पालन अवश्य करें।
Tags
chhindwada