नेपानगर के ग्राम रतागढ़ में पिंजरे में हुआ कैद तेंदुआ
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के नेपानगर तहसील के आसपास के ग्रामों में कई दिनों से लोंगो द्वारा तेंदुआ दिखाई देने की शिकायत की जा रही थी। विगत दिनों तेंदुए द्वारा कई मवेशियों का भी शिकार किया गया था। जिससे वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कल शाम को ग्राम रतागढ़ क्षेत्र के देवबड़ली एरिया में लगाए गए पिंजरे में आखिर तेंदुआ कैद हो ही गया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, फारेस्ट एसडीओ ने की तेंदुआ होने की पुष्टि।
Tags
burhanpur