‘‘एन्टी कोरोना टास्क फोर्स’’ द्वारा 416 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 47 हजार 250 रूपये समन शुल्क वसूला
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर जिले के शहरी क्षेत्र में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत (1) -मास्क न पहनने पर प्रथम समय सम्बंधित व्यक्ति/संस्था एवं दुकानदार दोनों पर न्यूनतम राशि 100/-रूपये एवं अधिकतम राशि 250 /- रूपये तक की पैनल्टी एवं सम्बंधित को सशुल्क मास्क उपलब्ध कराने (2)-खुले में थूकने पर 1200 रूपये का जुर्माना, एवं दुकानदार द्वारा सामानो को फुटपाथ पर रखे जाने से रोकने एवं उल्लंघन पर जुर्माना अधिरोपित करने हेतु कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन मंे पुलिस एवं प्रशासनिक तथा नगर निगम अधिकारियों का क्षेत्रवार ‘‘ एन्टी कोरोना टास्क फोर्स’’ का गठन कर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्ग निर्देशन में गठित एन्टी कोरोना टास्क फोर्स टीम के द्वारा आज दिनाॅक 27-9-2020 को शाम 6 बजे तक मास्क न पहनने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले 416 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 47 हजार 250 रूपये समन शुल्क वसूला गया है, तथा थाना कैंट में सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर रफी बाईक सर्विस सैंटर एवं मोटोजोन गुलाम रसूल मोटर सायकिल केयर दुकान को तथा थाना लार्डगंज अंतर्गत अंधेरदेव में आयुषी फुटवेयर की दुकान को सील किया गया है। यह कार्यवाही लगातार प्रतिदिन जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने जबलपुर संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि फैले कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अब और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कोरोना के संकमण की चेन को ब्रेक करने हेतु हर व्यक्ति का यह विशेष दायित्व है कि कोरोना प्रोटाकाॅल का सख्ती से पालन करते हुये जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गो को अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क अनिवार्य रूप से लगाये, फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखें, भीड मे न जायें समय समय पर हाथ को साबुन पानी से धोयें एवं सैनेटाईज करें, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्ष्ण होने पर निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर जांच करायें। फीवर क्लीनिक में निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा और चिकित्सा भी की जायेगी, तथा आवश्यकता होने पर कोरोना टैस्ट हेतु सैम्पल भी लिया जावेगा।
Tags
jabalpur