वन परीक्षेत्र बटकाखापा में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह दिवस मनाया गया | Van parishetr batkakhapa main vanya prani sanrakshan saptah divas manaya

वन परीक्षेत्र बटकाखापा में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह दिवस मनाया गया

वनों की महत्वता को चित्रकला से जागरूक कर दिया संदेश

वन परीक्षेत्र बटकाखापा में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह दिवस मनाया गया

हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - पूर्व वन मंडल के जिला वनमंडल अधिकारी डीएफओ श्री अखिल बंसल के निर्देशन में एवं अमरवाड़ा एसडीओ श्री आलोक बर्मा के मार्गदर्शन पर बटकाखापा पूर्व वन परिक्षेत्र में वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह संरक्षण कार्यक्रम मनाया गया जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी कुमारी रितिका यादव ने वन प्राणी की सुरक्षा संबंधी निर्देश बताते हुए कहा कि वन मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वन प्राणी  जीवन की रक्षा, सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य दायित्व है इस कार्यक्रम के माध्यम से वन प्राणी की सुरक्षा के लिए चित्रकला और गीतों के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बटकाखापा और अर्थ एंजेल स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं  प्रतिभागी रहे जिन्होंने चित्रकला काव्य पाठ और मिट्टी के आर्ट बनाकर वनसुरक्षा और वन प्राणी की रक्षा संबंधी जागरूक करने वाली और वन की महत्वता को अपने हुनर के माध्यम से बताया वही चित्रकला के माध्यम से वनों की सुरक्षा करना एवं वन प्राणी हमारे जीवन मैं महत्वपूर्ण है।

वन परीक्षेत्र बटकाखापा में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह दिवस मनाया गया


Post a Comment

Previous Post Next Post