गंदगी भारत छोड़ो अभियान मैं पीथमपुर प्रथम स्थान पर रहा | Gandagi bharat chhodo abhiyan main pithampur pratham sthan pr rha

गंदगी भारत छोड़ो अभियान मैं पीथमपुर प्रथम स्थान पर रहा

गंदगी भारत छोड़ो अभियान मैं पीथमपुर प्रथम स्थान पर रहा

पीथमपुर (प्रदीप  द्विवेदी) - पीथमपुर मध्य प्रदेश की एक लाख से 500000 की जनसंख्या वाले 16 नगरीय निकायों की रैकिंग में नगर पालिका पीथमपुर ने  पहला स्थान प्राप्त किया। पीथमपुर नगर पालिका का गंदगी भारत छोड़ो अभियान मैं इसका फाइनल स्कोर 478 रहा। 16 निकायों में पीथमपुर एक नंबर आने पर नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी पार्षद गण पत्रकार साथियों  सहित सभी ने डिवाइन टीम मेंबर को बधाई दी । क्षेत्रीय जनता का स्वच्छता में सहयोग करने  के लिए जनता का आभार माना। जानकारी नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post