36 घंटे बाद 10 किलोमीटर दूर खेत में मिला मासूम का शव
लकड़ी बीनने गई महिलाओं की पड़ी नजर ग्रामीणों ने घेराव कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की
जबलपुर (संतोष जैन) - शहपुरा के बिल पठार गांव से गुरुवार सोते समय रहस्यमय तरीके से गायब हुई 2 वर्षीय हिमांशी चौधरी का शव 10 किलोमीटर दूर ग्राम चंद्र हाई पर खेत में पड़ा मिला शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे ग्राम चौकी की महिलाएं लकड़ी काट कर वापस लौट रही थी तब नाचन तिराहे के पास खेत पर पड़े मासूम के शव पर उनकी नजर पड़ी उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी इसके बाद तककाल पुलिस को सूचित किया गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
शरीर पर हैं घाव चेहरे में आंख के पास व शरीर में
यह भी आशंका है कि मासूम की गला दबाकर हत्या की गई है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडिकल भेज दिया है पीएम शनिवार सुबह होगा इसके बाद और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी
Tags
jabalpur