36 घंटे बाद 10 किलोमीटर दूर खेत में मिला मासूम का शव | 36 ghante baad 10 kilometer door khet main mila masoom ka shav

36 घंटे बाद 10 किलोमीटर दूर खेत में मिला मासूम का शव

लकड़ी बीनने गई महिलाओं की पड़ी नजर ग्रामीणों ने घेराव कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की

36 घंटे बाद 10 किलोमीटर दूर खेत में मिला मासूम का शव

जबलपुर (संतोष जैन) - शहपुरा के बिल पठार गांव से गुरुवार सोते समय रहस्यमय तरीके से गायब हुई 2 वर्षीय हिमांशी चौधरी का शव 10 किलोमीटर दूर ग्राम चंद्र हाई पर खेत में पड़ा मिला शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे ग्राम चौकी की महिलाएं लकड़ी काट कर वापस लौट रही थी तब नाचन तिराहे के पास खेत पर पड़े मासूम के शव पर उनकी नजर पड़ी उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी इसके बाद तककाल पुलिस को सूचित किया गया सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची 

शरीर पर हैं घाव चेहरे में आंख के पास व शरीर में


 यह भी आशंका है कि मासूम की गला दबाकर हत्या की गई है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडिकल भेज दिया है पीएम शनिवार सुबह होगा इसके बाद और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post