पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले भाजपा सरकार ने ताकत लगा दी मुझे रोकने में
सिंधिया के गढ़ में कांग्रेसी का सियासी शक्ति प्रदर्शन
भोपाल (संतोष जैन) - उपचुनाव की राजनीति में गर्माहट बढ़ती जा रही है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ ग्वालियर में कदम रख कर उपचुनाव की सियासत की सांसें तेज कर दी यहां की 16 सीटों पर चुनाव होना है जो सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगी शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचकर 7 किलोमीटर लंबा मेघा रोड शो किया कमलनाथ ने भाजपा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन कर पूरी पार्टी मुझे रोकने में जुटी हुई है सब ने पूरी ताकत लगाई कि मैं ग्वालियर मै ना आहूं लेकिन मुझे कोई रोक नहीं सकता इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी भीड़ में ना तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन हुआ और ना ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जय जय कमलनाथ के नारे लगाते हुए रोड शो में शामिल हुए एक तरह से उपचुनाव में कमलनाथ का यह पहला शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है
Tags
jabalpur