ओबीसी छात्र मोर्चा ने ओबीसी छात्रवृत्ति दिलाने सौंपा ज्ञापन | OBC chhatr morcha ne OBC chhatravati dilane sopa gyapan

ओबीसी छात्र मोर्चा ने ओबीसी छात्रवृत्ति दिलाने सौंपा ज्ञापन

ओबीसी छात्र मोर्चा ने ओबीसी छात्रवृत्ति दिलाने सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - मंगलवार को अखिल भारतीय ओबीसी छात्र मोर्चा ने महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को ओबीसी छात्रवृत्ति दिलाने कलेक्टर को ओबीसी छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल कहार के नेतृृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बंदेवार की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया कि महाविद्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति अभी तक प्राप्त नहीं हुुई है, जिसके कारण ओबीसी छात्र-छात्राओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । क्योंकि छात्रवृत्ति मिलने के बाद ही छात्र-छात्रायें अगली कक्षाओं में प्रवेश लेते हैं, परंतु छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आर्थिक रूप से परेशान होने के कारण वे अगली कक्षाओं मेें प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं । 

ओबीसी छात्र मोर्चा ने ओबीसी छात्रवृत्ति दिलाने सौंपा ज्ञापन

ओबीसी छात्र मोर्चा ने कलेक्टर से मांग की है जल्द से जल्द महाविद्यालयीन में अध्ययनरत ओेबीसी छात्र-छात्राओं को शीघ्र छात्रवृत्ति दिलवायी जावे अन्यथा छात्र मोर्चा उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा । मुख्य रूप से उपस्थित ओबीसी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव कपिल सोनी, प्रदेश सचिव  हिमांशु साहू, जिला महामंत्री आकाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष शुभम टेखरे,विधानसभा अध्यक्ष अखिल सूर्यवंशी, नगर अध्यक्ष राहुल पाल, जिला मीडिया प्रभारी अमन मालवीय ने कहा कि ये आंदोलन पूरे जिले के महाविद्यालय में होगा चूंकि ओबीसी समाज के छात्र के साथ अन्याय ओबीसी छात्र मोर्चा वर्दाश्त नही करेगा इस अवसर पर ओबीसी छात्र मोर्चा के अंश चैरसिया ब्लाक उपाध्यक्ष मोहखेड़, प्रवीण चन्द्रवंशी ब्लाक महामंत्री मोहखेड़, नितेश सिंगारे ब्लाक सचिव मोहखेड़, आदर्श विश्वकर्मा ब्लाक अध्यक्ष हर्रई, अरूण चन्द्रवंशी ब्लाक अध्यक्ष सिंगोड़ी, भूपेेन्द्र साहूू, सुमित निवारे, वैभव ब्लाक अध्यक्ष उमरेठ, मन्नू राय, बंटी भटट, अमन पवार, हर्ष पवार एवं अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही पर मोहखेड़ ब्लाक अध्यक्ष साजन नादवंशी ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर यदि हमारी मांग पूरी नही हुई तो हम सब छात्र मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News